तूफान मेल न्यूज,मणिकर्ण। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के शिल्हा गांव से दो बच्चे अचानक लापता हो गए हैं।

यह बच्चे शिल्हा गांव के सोहन लाल के पुत्र है। सोहन लाल ने बताया कि करीब आठ बजे से दोनों बच्चे घर से लापता है और परिवार ने हर जगह उनकी तलाश की लेकिन कहीं भी पता नहीं चला।

इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। यदि किसी को इसकी सूचना मिले तो 98161 53857 पर संपर्क करें।