तूफान मेल न्यूज,मणिकर्ण। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के शिल्हा गांव से लापता दोनों बच्चे साढ़े तीन घण्टों बाद सुरक्षित मिल गए हैं। जिस कारण परिवार में खुशी का माहौल है।

अचानक लापता हुए बच्चों के बाद परिवार के लोग बहुत सहम गए थे और क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था। यह बच्चे शिल्हा गांव के सोहन लाल के पुत्र है।

सोहन लाल ने बताया कि करीब आठ बजे से दोनों बच्चे घर से लापता हुए और परिवार ने हर जगह उनकी तलाश की लेकिन कहीं भी पता नहीं चला।

उधर बच्चों के मामा कटागला के वार्ड पंच नीनू ठाकुर ने बताया कि करीब साढ़े 11 बजे दोनों बच्चे सुरक्षित मिल गए हैं। एक बच्चा घनश्याम ठाकुर 9 वर्ष का है और बच्चा रुत्विक ठाकुर छह वर्ष का है। इस घटना से सनसनी का माहौल बना रहा लेकिन बच्चों के मिलने से गांव व परिवार में खुशी का माहौल है।