तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,
भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आज 11 बजे प्रदर्शनी मैदान से ढालपुर मुख्य चौक तक नैशनल हेराल्ड मुद्दे को लेकर रैली निकालकर धरना प्रदर्शन किया।

इस प्रदर्शन में प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष तिलक राज विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस अवसर पर युवा मोर्चा ने कांग्रेस का पुतला फूंका।
विस्तृत समाचार:
बाहरी एजेंसियों पर लुटाया जा रहा प्रदेश का पैसा:तिलक राज
नेशनल हेराल्ड मामले में कुल्लू में गरजा युवा मोर्चा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी का पुतला फूंका।
कहा, प्रदेश की नहीं बल्कि बाहरी लोगों की सीएम को चिंता
कुल्लू
हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा नेशनल हेराल्ड अखबार को दो करोड़ से अधिक का विज्ञापन देने का मामला इन दिनों प्रदेश में गर्माया हुआ है। तो वहीं भाजपा के द्वारा इस जनता के बीच मुद्दा बनाकर पेश किया जा रहा है। ऐसे में इसी कड़ी में जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में जिला कुल्लू भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा एक आक्रोश रैली निकाली गई।

इस रैली में भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा इस प्रदर्शन में बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी, जिला कुल्लू भाजपा अध्यक्ष अमित सूद,भाजपा नेता नरोत्तम ठाकुर,प्रदेश महिला मोर्चा सचिव मनीषा सूद, जिला भाजयुमो अध्यक्ष जनेश ठाकुर भी उपस्थित रहे। इस दौरान भाजयुमो के द्वारा कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी का पुतला भी फूंका गया। वहीं पुतला फूकने को लेकर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच की झड़प हुई। लेकिन भाजयुमो के कार्यकर्ता पुतला को फूंकने में कामयाब रहे।

धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज शर्मा ने बताया कि सरकार को आज प्रदेश के लोगों की चिंता नहीं है। बल्कि बाहरी एजेंसियों को करोड़ों रुपए लुटाए जा रहे हैं। नेशनल हेराल्ड मामला पहले भी भाजपा के द्वारा उठाया गया था और करोड़ों रुपए के घोटाले की बात भी जनता के बीच रखी गई थी। मुख्यमंत्री एक और तो आर्थिक विकास का रोना रो रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर करोड़ों रुपए विज्ञापन के नाम पर लुटाए जा जा रहे हैं। जिस एजेंसी का हिमाचल प्रदेश से कोई लेना-देना नहीं है। ऐसे में कांग्रेस की सरकार को चाहिए कि वह हिमाचल प्रदेश की आम जनता के विकास के बारे में सोचे न कि बाहरी एजेंसियों को विज्ञापन के नाम पर करोड़ों रुपए की राशि जारी करें।
वहीं जिला कुल्लू भाजपा के अध्यक्ष अमित सूद ने बताया कि हिमाचल के मुख्यमंत्री इस मामले को समझने की कोशिश नहीं कर रहे हैं और न ही वे किसी मामले को समझने की कोशिश करते हैं। अमित सूद ने कहा कि बीते दिनों मुख्यमंत्री ने कहा था कि नेशनल हेराल्ड हमारा अखबार है और हम चाहे जितना विज्ञापन दे सकते हैं। जो कि बिल्कुल भी सही नहीं हैं। अमित सूद ने कहा कि प्रदेश का गरीब आदमी गहने बेच कर अपना इलाज करवा रहा है। आज हिमकेयर योजना के माध्यम से गरीबों का उपचार नहीं हो रहा है। जबकि सरकार नेशनल हेराल्ड जैसी कांग्रेस और नेहरू परिवार की अखबार को करोड़ों रूपये के विज्ञापन दे रही है। प्रदेश की जनता का यह पैसा दान देने के लिए नहीं है। जिला कुल्लू भाजयुमो के अध्यक्ष जनेश ठाकुर ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि बीते दो सालों में नेशनल हेराल्ड और नवजीवन अखबार को दो करोड़ रूपये से ज्यादा की राशि नियमों को ताक में रखकर दी गई है। यही नहीं एक दिन में दो-दो बार अदायगी की गई है। आज हिमाचल प्रदेश में हजारों युवा बेरोजगार घूम रहे हैं और सरकार युवाओं को रोजगार देने की दिशा में बिल्कुल भी काम नहीं कर रखी है। जिसके चलते आज प्रदेश के युवाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में युवा मोर्चा सरकार की गलत नीतियों का आगामी समय में भी विरोध करेगा।