तुफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,
कुल्लू से संजीव शर्मा की रिपोर्ट,,,
बंजार उपमंडल की ग्राम पंचायत चकुरठा में एक मारपीट का मामला सामने आया है। पंचायत के पूर्व उप प्रधान व उसके जीजा ने पढ़ारणी गांव के युवक कूर्म दत्त पुत्र भीमसेन के साथ मारपीट की और उसे मरा हुआ समझकर सड़क के नीचे फैंका और भाग गए।

इस घटना में कूर्म दत्त उर्फ केडी पालसरा को आंख,कान,सिर व टांगों में गंभीर चोटें आई है। गंभीर अवस्था में युवक को कुल्लू अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायल केडी पालसरा ने बताया कि एक सप्ताह पहले पूर्व उपप्रधान बलवीर ठाकुर ने मेरी माता को डंडों से मारा जिन्हें कुल्लू अस्पताल में भर्ती किया गया था। 16 अप्रैल को माता जी को अस्पताल से छुटी हो गई और रास्ते से उसने माता जी को अगली गाड़ी में घर भेजा और वह बाजार से सामान लेकर थोड़ी देर बाद दूसरी गाड़ी में घर जा रहा था कि भुइंकापुल-कोटला मार्ग कटहुड़ी गाड़ के समीप बलवीर का साला आया और मुझे गाड़ी से खींचकर बाहर निकाला। फिर दोनों ने खूब मारपिटाई की और सड़क नीचे फैंक कर भाग गए। पुलिस में दर्ज बयान में केडी पालसरा ने बताया कि वह पढारनी गांव डाकघर चकुरठा तहसील बंजार जिला कुल्लू का रहने का रहने बाला हूं। मैं अपने पर जा रहा था तो स्थान कटौहुड़ी नाला सड़क चकुरठा कोटला सड़क में बलवीर पुत्र बुद्धि सिंह व राजेंद्र निवासी डोघर ने गाड़ी रोकर मुझे गाड़ी से उतारा तथा मेरे साथ वलवीर व राजेंद्र ने विना वजह मारपीट हाथ मुकों से शुरु कर दी। जिससे मुझे सिर,आंख, मुंह व टांगो में चोटे लगी है। गाड़ी में चालक डिम्पल ने मुझे इनकी मारपीट से छुड़ाया है तथा यह दोनों ने मुझे धमकियां भी दी है कि तुझे जान से मार दिया जाएगा। उधर पुलिस ने कुर्म दत पुत्र भीम सैन निवासी गांव पढ़ारनी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर मामला जुर्म अधीन धारा 126 (2), 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत अभियोग संख्या 29/25 के तहत मामला दर्ज कर दिया है। पीड़ित कुर्मदत का चिकित्सक निरीक्षण भी किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अभियोग की आवश्यक प्रतिया तैयार करके न्यायालय व उच्चाधिकारियों की सेवा में भेजी जा रही है।