तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। बुधवार देर रात जिला कुल्लू में भारी अंधड़ व तूफान ने तबाही मचाई है। कई मकान उड़ गए हैं और बहुत सारे मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं।

भारी मात्रा में पेड़ों के गिरने की भी सूचना है जिससे लोगों व वन विभाग को भारी नुकसान हुआ है।

लारजी पंचायत के बनाहू गांव में कई घरों की छतें उड़ गई है और सरसाफ्ट में कर्मचारी बाल-बाल बच गए हैं। सैंज व बंजार में हर पंचायतों में भारी नुकसान हुआ है।

देर रात आए तूफ़ान से पेड़ों के गिरने से आनी-गूगरा मार्ग बंद हो गया है साथ ही राष्ट्रीय उच्च मार्ग 305 भी बराड में पेड़ों के गिरने से बंद हो गया है।

बॉक्स : रामपुर के डकोलड़ मे बीती रात अंधी तूफान से हुआ भारी नुकसान,गाड़ियां क्षतिग्रस्त, देर रात हुए तेज तूफान से छोटा शिमला व शिमला में वाहनों को भारी नुकसान हुआ है। कई स्थानों पर पेड़ गिर गए हैं , शिमला के धोबीघाट आदि स्थानों पर भारी नुकसान , आनी के ग्राम पंचायत डिंगीधार के सनेथा गाँव में बीती रात तेज़ तूफान से नैणू देवी के मकान की छत उड़ गई। प्रभावित परिवार ने प्रशासन से सहायता और उचित मुआवजे की गुहार लगाई है।प्रशासन ने हर संभव सहायता का दिया आश्वासन।




देखें वीडियो,,,,,, मंडी में संस्कृति सदन पर गिरा पेड़, लाखों का नुकसान