Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।ANTF यूनिट कुल्लू की टीम जिसमें इंस्पेक्टर गगन सिंह ,एचसी सारंग, एचएचसी नितेश, कांस्टेबल दिनेश गिर, कांस्टेबल अशोक शामिल थे,

जो कुल्लू शहर में गश्त पर थे, को एक गुप्त सूचना मिली कि पुलिस थाना सदर जिला कुल्लू के अंतर्गत दो व्यक्ति लंकाबेकर में एक किराए का कमरा लेकर रह रहे है तथा नशे का कारोबार कर रहे हैं यदि अभी उनके कमरे की तलाशी ली जाए तो नशे की बड़ी खेप बरामद हो सकती है जिस पर ANTF कुल्लू की उपरोक्त टीम ने योजनाबद्ध तरीके से उपरोक्त कमरे पर रेड करके कमरे की नियमानुसार तलाशी ली तो कमरे से *29 ग्राम चिट्टा* बरामद हुआ जिस पर कमरे में रह रहे दोनों व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस सदर थाना कुल्लू में एनडी एंड पीएस एक्ट की धारा 21,29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में,
(1)प्रेम चंद पुत्र ढाले राम गांव दियार धार पोस्ट दियार तह भुंतर जिला कुल्लू उम्र 35 वर्ष तथा
2. रमन कुमार पुत्र रतन चंद वी.पी.ओ. पिपलागे तह भुंतर जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश उम्र 25 वर्ष शामिल हैं। मुकदमा की अगामी तफ्तीश पुलिस थाना कुल्लू द्वारा की जा रही है।