देखें वीडियो,,,,,,कुल्लू के कैम्ब्रिज स्कूल में अमेरिकी शिक्षक छात्रों को दे रहे शैक्षणिक प्रशिक्षण

Spread the love

हिमाचल में ILP की किसी निजी स्कूल के साथ पहली साझेदारी
नीना गौतम ,कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,,,,

कुल्लू के मोहल स्थित कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में इस समय अमेरिका से आए सात शिक्षक छात्रों को मूल्यवान शैक्षणिक कौशल सिखा रहे हैं। यह कार्यक्रम इंटरनेशनल लैंग्वेज प्रोग्राम (ILP) कंपनी द्वारा समन्वित किया गया है, जिसकी शुरुआत जनवरी में हुई थी और इसे स्कूल प्रबंधन के सहयोग से संचालित किया जा रहा है।

इस समूह की समन्वयक इज़ी कमिंग्स ने बताया कि इन शिक्षकों का चयन साक्षात्कार प्रक्रिया के जरिए किया गया है। इनका मुख्य कार्य छात्रों की अंग्रेजी भाषा की बोलचाल और लेखन क्षमता को बेहतर बनाना है। उन्होंने आगे बताया, “भाषा कौशल के साथ-साथ छात्रों को सामाजिक कौशल, शिष्टाचार और संवाद की तकनीकें भी सिखाई जा रही हैं।

प्रत्येक शिक्षक 25 मिनट के सत्र लेते हैं और एक रोस्टर के अनुसार विभिन्न विषयों को कवर करते हैं।” कमिंग्स ने यह भी बताया कि मई के बाद एक और समूह इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाएगा और वर्तमान शिक्षक स्कूल कैंपस में ही रह रहे हैं।

स्कूल की प्राचार्य रैना वर्मा ने आज यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि हिमाचल प्रदेश में यह ILP और किसी निजी स्कूल के बीच अपनी तरह की पहली साझेदारी है। उन्होंने बताया कि स्कूल में अत्याधुनिक शिक्षण उपकरण हैं, जिनमें हर कक्षा में स्मार्ट पैनल शामिल हैं। ये पैनल इंटरनेट से जुड़े होते हैं, जिससे छात्र एक स्पर्श में ऑनलाइन जानकारी और संसाधनों तक पहुँच सकते हैं और पढ़ाई और भी इंटरएक्टिव बन जाती है।

प्राचार्य ने कहा कि स्कूल सिर्फ शैक्षणिक क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि छात्रों के समग्र विकास के लिए भी निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने स्कूल की सफलता का श्रेय शिक्षकों की मेहनत और छात्रों की लगन को दिया। उन्होंने कहा, “हमने अपनी पढ़ाई को मजबूत करने के लिए EI-एजुकेशनल इनिशिएटिव्स के प्रश्न पत्रों को अपने पाठ्यक्रम में शामिल किया है, जिससे छात्रों में तार्किक सोच और विश्लेषण क्षमता बढ़ती है।”

प्राचार्य ने बताया कि स्कूल में शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ कई सह-पाठ्यक्रम गतिविधियाँ भी करवाई जाती हैं। उन्होंने गर्व से बताया कि स्कूल में अटल नवाचार मिशन (AIM) के तहत अटल टिंकरिंग लैब (ATL) भी है। उन्होंने कहा, “यह लैब बच्चों में जिज्ञासा, रचनात्मकता और कल्पनाशक्ति को बढ़ावा देती है, जहां वे 3D प्रिंटिंग, रोबोटिक्स और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी तकनीकों का व्यावहारिक अनुभव लेते हैं। इस लैब में बनाए गए कई नवाचार प्रोजेक्ट्स को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत किया जा चुका है।”

प्राचार्य ने यह भी बताया कि स्कूल में शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं है। संगीत, नृत्य, कला और क्राफ्ट जैसी नियमित गतिविधियाँ पाठ्यक्रम का अभिन्न हिस्सा हैं। उन्होंने कहा, “हमारे स्कूल में साइंस क्लब, ईको क्लब और लिटरेचर क्लब जैसे कई विशेष क्लब भी हैं, जहां छात्र अपनी रुचियों और प्रतिभा के अनुसार भाग ले सकते हैं।”

वर्मा ने बताया कि खेलकूद भी स्कूल के समग्र विकास दृष्टिकोण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। छात्रों को HPCA क्रिकेट अकादमी, फुटबॉल अकादमी, बास्केटबॉल अकादमी और बॉक्सिंग अकादमी जैसी प्रतिष्ठित खेल अकादमियों के अनुभवी कोचों से प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने कहा, “ये कार्यक्रम छात्रों में अनुशासन और टीम वर्क की भावना विकसित करते हैं और उन्हें विभिन्न खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करने का अवसर भी प्रदान करते हैं। हमारा स्कूल ऐसा माहौल देता है जहां छात्र शैक्षणिक रूप से ही नहीं, बल्कि अन्य गतिविधियों में भी आगे बढ़ सकें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!