लाहौल स्पीति में 15 दिन पोषण, पर्यावरण व जल संरक्षण का बताया जाएगा महत्व, महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पोषण पखवाड़ा अभियान शुरू

Spread the love

तुफान मेल न्यूज, केलांग

ज़िला लाहौल स्पीति में 15 दिन तक लोगों को पोषण, पर्यावरण व जल संरक्षण पर जागरूक किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होगा। कुपोषण प्रबंधन पर जागरूकता फैलाई जाएगी। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 8 से 22 अप्रैल तक पोषण पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है ।

कुपोषण और अनीमिया के स्तर में कमी लाने सहित पर्यावरण व जल संरक्षण, पोषण और स्वच्छता संबंधी विभिन्न विषयों पर जागरूक किया जाएगा उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने कहा की खंड समन्वयक पोषण अभियान व वृत्त सुपरवाइजर और बाल विकास परियोजना अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश जारी किये गए हैं।

उन्होंने कहा कि पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत जिला, ब्लाक, ग्राम व प्रत्येक केंद्र स्तर पर विभिन्न पोषण पखवाड़े के तहत गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।जिस में जीवन के प्रथम 1000 दिवस पर विशेष ध्यान देने के साथ पोषण ट्रैकर में उपलब्ध लाभार्थी माड्यूल का प्रचार-प्रसार, सीमैम माड्यूल के माध्यम से कुपोषण प्रबंधन, बच्चों में मोटापे की रोकथाम के लिए स्वस्थ जीवनशैली संबंधी जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया जाएगा।

जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय डोगरा ने कहा कि पखवाड़े के दौरान कुपोषण मुक्ति के लिए जनजागरूकता व समुदाय तक पहुंच के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण भी-पढ़ाई भी, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, स्वसहायता समूहों की बैठक, खेलकूद गतिविधियां, टीकाकरण शिविर, गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच, योग शिविर आदि की गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

पोषण पखवाड़े के अवसर पर स्टिंग्री हेलीपैड में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया गया। जिसमें उपायुक्त, सहायक आयुक्त वन मंडल अधिकारी सहित युवाओं ने भी भाग लिया।उपायुक्त राहुल कुमार ने युवाओं से स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने का आह्वान करते हुए नशे से दूर रहने की बात भी कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!