तुफान मेल न्यूज, कुल्लू. कुल्लू पुलिस ने गश्त के दौरान गाँव दाड़ी के समीप उगाई हुई लगभग 6000 अफीम के अवैध पौधों को बरामद करके नष्ट किया है।

इस सन्दर्भ में नामालूम व्यक्तियों के विरुद्ध थाना भून्तर में धारा 18 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत दो अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।

पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।