तुफान मेल न्यूज, कुल्लू.
देखें वीडियो,,,,,,
कुल्लू जिला मुख्यालय के ढालपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। घटना के अनुसार, ढालपुर चौक के पास एक महिला सड़क पार कर रही थी, तभी एक एचआरटीसी बस आई और महिला को चपेट में ले लिया। बस की टक्कर से महिला सड़क पर गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

मृतक महिला की पहचान 80 वर्षीय गेहरी देवी निवासी खलोगी जिला कुल्लू के रूप में हुई है। महिला को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह कुल्लू लाया गया, जहां उसका पोस्टमार्टम किया गया
पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हादसा कैसे हुआ और इसके पीछे की वजह क्या थी।