देखें वीडियो,,,,,
सोमवार को रामपुर फाग मेले में भगवान वेदव्यास कुंईरी महादेव जी की शाही जलेब रामपुर बाजार में धूमधाम से निकाली जाएगी। आऊटर सराज के सभी देऊलों से निवेदन किया गया है कि वे अपने पारंपरिक वेशभूषा में जलेब में शामिल हों।

*जलेब का समय और वेशभूषा*
जलेब सोमवार सुबह 10:30 बजे निकाली जाएगी। आऊटर सराज के सभी देऊलों से निवेदन किया गया है कि वे पुरुष चोला कलगी और महिलाएं पोटू रेजटा लगाकर जलेब में शामिल हों।

*जलेब की शोभा बढ़ाने का आह्वान*
सभी स्थानीय लोगों और देऊलों से निवेदन किया गया है कि वे जलेब में शामिल होकर इसकी शोभा बढ़ाएं। यह जलेब रामपुर फाग मेले का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसकी शोभा बढ़ाने के लिए सभी की भागीदारी आवश्यक है।