तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। जनजातिय युवा मंडल बन्दरोल ने अपने सब त्यौहारों में श्रैष्ठ त्योहार फागली को सामुहिक रूप में एक साथ मिलजुल कर मनाया । अपनी परम्परा के अनुसार वाकायदा यौरा जिसे जूब भी कहते हैं, दे कर आयु में छोटे सदस्यों ने बड़ों के चरण स्पर्श किये और बड़ों का आशिर्वाद प्राप्त किया ।

इस शुभ अवसर पर सभी ने एक दूसरे की सुख समृध्दि, अच्छे स्वस्थ्य और उज्जवल भविष्य की कामना की । मंडल के प्रधान कैप्टन निर्मल चन्द ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुये सभी को अपनी शुभकामनाएं दी और आपस में एकता,

विशवास और सहयोग बनाये रखने की कामना की और अपनी परम्परा को बनाये रखने के लिये इस त्यौहार को इसी तरह मनाते रहने की इच्छा व्यक्त की ताकि आपस में भाईचारा और सदभाव बना रहे।