तुफान मेल न्यूज, कुल्लू.
देखें वीडियो,,,
जिला कुल्लू के देवसदन में सूत्रधार कला संगम द्वारा आयोजित 27वीं होली संध्या में पारंपरिक होली गीतों और नृत्यों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर नगर परिषद के अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि व कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की और होली संध्या की शुरुआत की।

सूत्रधार कला संगम के अध्यक्ष दिनेश सेन ने मुख्य अतिथि को कुल्लवी टोपी, मफलर और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। होली संध्या में सूत्रधार कला संगम के कलाकारों ने पारंपरिक होली गीतों से दर्शकों का मनोरंजन किया।इस दौरान रोजी,क्षितिज शर्मा, खुशबू, करिश्मा ट्विंकल ने “आज अवधपुरी में छाई बहार” और मोहित, सनी, संजय, जनीश व डिंपल ने “अब मोरे कष्ट रो से सर्मा बांधा” गीत पेश किए। इसके अलावा, दिव्यंगना, अनुष्का व विभूति ने सेमी क्लासिकल नृत्य पेश कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।नगर परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि भगवान रघुनाथ की नगरी में होली का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया जाता है और यह आपसी भाईचारे का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू में बसंत उत्सव के साथ होली की शुरुआत होती है और 40 दिनों तक महंत समुदाय के लोग मथुरा-वृंदावन की तर्ज पर पारंपरिक होली गीत गाकर परंपरा का निर्वाहन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सूत्रधार कला संगम द्वारा पिछले 27 वर्षों से होली संध्या का आयोजन किया जा रहा है।