तुफान मेल न्यूज, शिमला.
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के बीच खूनी झड़प हुई। इस झड़प में तीन छात्र घायल हो गए। दोनों छात्र संगठनों ने एक-दूसरे पर हमला करने के आरोप लगाए हैं।

इस झड़प का कारण वॉल राइटिंग को लेकर चल रहा तनाव बताया जा रहा है। मंगलवार सुबह फैकल्टी हाउस के समीप दोनों छात्र संगठनों के कार्यकर्ता भिड़ गए। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। माहौल को देखते हुए परिसर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।