हिमाचल प्रदेश की प्रतिभा रांटा ने आईफा अवार्ड 2025 में बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवार्ड जीता है । यह अवार्ड उन्हें फिल्म ‘लापता लेडीज’ में उनके दमदार अभिनय के लिए दिया गया। इस फिल्म ने कुल 10 अवार्ड अपने नाम किए, जिसमें बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट ओरिजिनल स्टोरी शामिल है

*प्रतिभा रांटा की उपलब्धि*
प्रतिभा रांटा ने अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने महिलाओं के संघर्ष और उनकी भावनाओं को बेहद प्रभावी तरीके से पर्दे पर उतारा, जिससे उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें आईफा में बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवार्ड मिला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने प्रतिभा को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि वह हिमाचल और देश की लाखों बेटियों के लिए प्रेरणा हैं।