तुफान मेल न्यूज, हमीरपुर
हमीरपुर जिले के नादौन में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां ढाई साल के प्रवासी बच्चे की बावड़ी में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा नगर परिषद के वार्ड एक में स्थित झुग्गी बस्ती के पास हुआ।
घटना के समय बच्चे के पिता अरविंद साहनी काम पर गए थे, जबकि उसकी मां रानी कपड़े धो रही थी। इसी दौरान बच्चा खेलते-खेलते बावड़ी के पास पहुंच गया और अचानक पानी में गिर गया। एक अन्य बच्चे ने डूबते देखा, शोर मचाकर बचाने की कोशिश की।
अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।