Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज, कुल्लू. कुल्लू पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। पहले मामले में पुलिस थाना मनीकर्ण की टीम ने एनएचपीसी कलोनी के पास गश्त के दौरान किशन ठाकुर (25 वर्ष) के कब्जे से 2 ग्राम चिट्टा/हैरोईन बरामद की है।

दूसरे मामले में पुलिस थाना मनाली की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर लिंक रोड बरान के समीप एनएच सड़क में कमल (32 वर्ष) के कब्जे से 221.390 ग्राम चरस/कैनाविस बरामद की है। दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस थाना मनीकर्ण में किशन ठाकुर के खिलाफ धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है, जबकि पुलिस थाना मनाली में कमल के खिलाफ धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।