तुफान मेल न्यूज, आनी
हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए कुल्लू कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बुद्धि सिंह ठाकुर को स्टेट को-आपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर फेडरेशन (मिल्कफेड) का चेयरमैन नियुक्त किया है। यह नियुक्ति सहकारिता सचिव सी पालरासू द्वारा जारी आदेश के बाद हुई है।

बुद्धि सिंह ठाकुर कुल्लू जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं और जिला परिषद सदस्य व चेयरमैन के पद पर भी रहे हैं। वह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के करीबी माने जाते हैं।
