कुल्लू पुलिस की बड़ी कामयाबी, उदघोषित अपराधी गिरफ्तार

Spread the love

तुफान मेल न्यूज, कुल्लू. कुल्लू पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है, जब उन्होंने उदघोषित अपराधी अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

अशोक कुमार पर IPC की धारा 325, 323 और 506 के तहत मामला दर्ज था।गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि अशोक कुमार को भून्तर बस स्टैंड के समीप से गिरफ्तार किया गया है। वह उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के नगलाऊसर गांव का निवासी है।अशोक कुमार को पहले ही 11 फरवरी 2025 को माननीय अदालत JMFC कुल्लू द्वारा उदघोषित अपराधी घोषित किया जा चुका था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!