Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज, बन्जार बुधवार को बंजार विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेंद्र शौरी बंजार घाटी की दुर्गम पंचायत श्रीकोट के एकदिवसीय दौरे पर रहे। इस दौरान विधायक सुरेंद्र शौरी ने अनाह, श्रेरडा, कनौन, शनाड़, शिजाहू व शापनील में ग्रामीणों से संवाद किया व ग्रामीणों की मांगों व समस्याओं को जाना।

ग्राम पंचायत श्रीकोट की मुख्य व निर्माणाधीन शनाड़-श्रीकोट सड़क का भी विधायक द्वारा स्थानीय पंचायत पतिनिधियों के साथ निरीक्षण किया गया। गौरतलब है कि श्रीकोट की मुख्य आबादी को दो माह पूर्व ही सड़क सुविधा प्राप्त हुई है।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इस सड़क का निर्माण अभी भी जारी है। मुख्य सड़क से डायर रह गए गाँवो के लिए विधायक शौरी ने संपर्क सड़क बनाने का स्थानीय जनता को आश्वासन दिया है। विधायक शौरी ने जानकारी देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत श्रीकोट के शपनील व शिजाऊ गांव अभी भी सड़क से काफ़ी दूर छूट गए हैं।

शनाड़ से शपनील सड़क को वर्ष 2019-20 की विधायक प्राथमिकता में शामिल किया गया है व वर्तमान में दस्तावेजी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। स्थानीय विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि सड़क निर्माण की दस्तावेजी औपचारिकताएं पूरी होते ही विधायक प्राथमिकता के अंतर्गत इस सड़क को बजट स्वीकृति के लिए नाबार्ड प्रेषित कर दिया जाएगा। ग्रामीणों द्वारा शड़ियाची गांव में बिजली पहुंचाने की मांग रखी गई है जिसके विभागीय अधिकारियों को द्रुत प्रतिक्रिया के आदेश किए गए हैं। विधायक ने श्रीकोट की जनता को उनकी समस्याओं व मांगों के यथाशक्ति समाधान के लिए आश्वस्त किया है। इस दौरान स्थानीय पंचायत प्रधान मेघ सिंह, पूर्व प्रधान बुध राम, भाजपा मंगलौर मंडल अध्यक्ष डाबे राम, कुलदीप ठाकुर, रणजीत ठाकुर, इंदर नेगी, निहाल सिंह आदि साथ मौजूद रहे।