तुफान मेल न्यूज, कुल्लू.
कुल्लू में मत्स्य विभाग की उड़न दस्ता टीम ने अवैध रूप से लाई जा रही मछली की चेकिंग की। इस दौरान तीन मत्स्य विक्रेताओं से बिना वैध बिल के प्राप्त मछली का चालान किया गया.

जिससे 3500 रुपये जुर्माने के रूप में राजस्व प्राप्त किया गया।मत्स्य विभाग ने जिला कुल्लू में कार्यशील सभी मत्स्य विक्रेताओं को विभाग द्वारा अधिकृत

जलाशय के ठेकेदारों से मछली क्रय करने के निर्देश दिए हैं और किसी भी प्रकार की अनाधिकृत मत्स्य को क्रय न करने बारे दिशा निर्देश दिए।