तुफान मेल न्यूज, रामपुर. हिमाचल प्रदेश के रामपुर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक और युवती को 26.28 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस उपमंडल रामपुर के इलाके में विशेष दल प्रभारी गौरव जिष्टू की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई।पुलिस ने शक के आधार पर एक गाड़ी को चेक किया, जिसमें सोहन लाल और गीता श्रेष्ठ सवार थे। उनके कब्जे से 26.68 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद किया गया। उपमंडल पुलिस अधिकारी रामपुर नरेश शर्मा ने मामले की पुष्टि की और बताया कि आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
रामपुर में पुलिस ने चिट्टे के साथ युवक-युवती को किया गिरफ्तार
