तूफान मेल न्यूज,काजा।स्पीति में ट्रैकिंग पर गए 5 प्रशिक्षु डॉक्टरों का परिजनों से संपर्क टूटने के बाद पूर्व विधायक रवि ठाकुर के प्रयासों से जिला प्रशासन ने उनकी लोकेशन ट्रेस की। ये प्रशिक्षु डॉक्टर जयपुर मेडिकल कॉलेज के थे और लाहौल स्पीति के स्पीति उपमंडल में ट्रैकिंग पर गए थे।

इन प्रशिक्षु डॉक्टरों में डॉ रशा एम (30 वर्ष), डॉ अक्षय एम बास्टियन (31 वर्ष), डॉ केविन जॉर्ज (28 वर्ष), डॉ एल्विन जॉर्ज (29वर्ष) और डॉ विवेक जोशी (28 वर्ष) शामिल थे। जब इनका परिजनों से संपर्क टूट गया, तो परिजनों ने लाहुल स्पीति के पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता रवि ठाकुर से संपर्क किया।

रवि ठाकुर ने बताया कि जिला में पिछले 5 दिनों से भारी बर्फबारी हो रही थी, जिसको देखते हुए स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने जिला प्रशासन से संपर्क किया। इसके बाद लाहौल स्पीति के उपायुक्त राहुल कुमार ने तुरंत रेस्क्यू टीम का गठन किया और काजा प्रशासन से बात करके ट्रैकिंग पर गए डॉक्टरों का पता लगाने के निर्देश दिए।काजा से एसडीएम शिखा सिमटा ने बताया कि स्पीति में ट्रैकिंग पर आए जयपुर के प्रशिक्षु डॉक्टरों से संपर्क हो गया था और वे शनिवार देर शाम सुरक्षित सुमदो बॉर्डर को क्रॉस कर गए थे।