तुफान मेल न्यूज, कुल्लू.
देखें वीडियो,,,,,,
कुल्लू जिले में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। जिले में कई नदी नाले जलप्लावित हो गए हैं और 90 लिंक रोड प्रभावित हैंउपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबन्धन कुल्लू तोरुल रवीश ने बताया कि जिले में फिलहाल कुल्लू मणिकर्ण घाटी को छोड़कर बिजली बहाल कर दी गई है। मनाली में प्रीणी तक बिजली बहाल कर दी गई है।

उन्होंने आग्रह किया है कि इस समय सभी नदी नाले उफान पर हैं, अतः इनके नजदीक न जाएं। कोई परेशानी हो तो जिला आपदा प्रबन्धन अभिकरण को आपातकालीन नम्बर 225603,225631,225632 पर कॉल करें।