तुफान मेल न्यूज, मनाली.मनाली में नगर परिषद कार्यालय के समीप बने शौचालय में एक युवक मृत मिला है। मृतक की पहचान 33 वर्षीय अर्जुन राणा पुत्र संजीव राणा गांव रामपुर 17 मील के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।पुलिस के अनुसार, युवक की मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन परिजनों के बयान के मुताबिक युवक नशे का आदि था। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मनाली में शौचालय में मिला युवक का शव, नशे की आशंका जताई जा रही है
