तुफान मेल न्यूज, आनी:- उपमंडल आनी के अंतर्गत जमा दो स्कूल कुंगश के लिए स्टेट बैंक की शाखा कुंगश द्वारा दो लाख की राशि का नकद चेक प्रदान किया गया है। स्कूल के प्रधानाचार्य निर्मल कुमार ने बताया कि दो लाख का चेक पाठशाला के लिए स्टेट बैंक कुंगश के शाखा प्रबंधक संदीप लाखलान के सौजन्य से सामाजिक उतरदायित्व निर्वहन योजना के तहत प्रदान किया गया है।

बता दें कि स्कूल के पारितोषिक वितरण समारोह में बैंक के शाखा प्रबंधक बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे जिसमें उन्होंने स्कूल में इसकी घोषणा की थी। अपनी उद्घोषणा में उन्होंने कहा था कि स्कूल में छात्राओं के लिए एक विशेष योजना के तहत शौचालय के मुरम्मत कार्य हेतू बैंक द्वारा अनुदान राशि प्रदान की जाएगी। शाखा प्रबंधक द्वारा स्कूल के लिए की गई यह घोषणा अब पूरी हो चुकी है। इस पुनीत कार्य के लिए पाठशाला के प्रधानाचार्य निर्मल कुमार सहित स्कूल के समस्त स्टाफ तथा एसएमसी ने बैंक शाखा प्रबंधक व उनके समस्त स्टाफ कर्मियों का आभार व्यक्त किया है। एसबीआई कुंगश के शाखा प्रबंधक द्वारा स्कूल के लिए एक अन्य सहयोग देने की भी बात की है। उन्होंने यहां स्कूली छात्राओं के लिए सेनेटरी पैड मशीन लगवाने का आश्वासन भी दिया है जिससे स्कूली छात्राओं को जल्द स्वच्छता पैड की सुबिधा उपलब्ध होगी। गौर हो कि जमा दो स्कूल कुंगश् के लिए सेवानिवृत भाषाध्यापक रमेश ठाकुर का भी हमेशा सहयोग रहता है उन्होंने इस विद्यालय को गोद लिया है। सभी का विद्यालय के लिए वेहतर कार्य करने हेतू स्कूल प्रशाशन ने सहयोगकर्ताओं तथा विशेषकर बैंक प्रबंधक संदीप लाखलान तथा उनकी टीम का तहदिल से आभार जताया है।