तुफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,
आज बार एसोसिएशन कुल्लू के सैंकड़ों बकिलों ने संशोधन कानून के खिलाफ धरना दिया और डीसी कुल्लू के माध्यम से कानून मंत्री को ज्ञापन सौंपा। बार एसोसिएशन को संबोधित करते हुए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष तेजा ठाकुर ने कहा कि बकिलों के खिलाफ काला कानून लाया जा रहा है जिसका पूरे देश में विरोध हो रहा है।

उन्होंने कहा कि बकील हमेशा समाज व अपने मुवलिग के साथ खड़ा रहता है लेकिन इस कानून के आने से बकील सही तरीके से अपने मुवलिग की पैरवी नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा यह कानून हमारे खिलाफ है और 1961 एडवोकेट एक्ट का संशोधन किया जा रहा है जिससे बकिलों के अधिकारों का हनन हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम अपने मुवलिग को हर दुःख सुख में खड़े होते हैं लेकिन इस कानून के कारण कई प्रतिबंधियां लगनी है और यदि बकील केस हारता है तो उसे तीन लाख का जुर्माना होगा।

उन्होंने कहा कि केस में एक बकील तो केस हारता है और एक जीतता है। वहीं बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान संजय ठाकुर ने भी इस कानून की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस कानून के लागू होने से बकिलों के अधिकारों पर कुठाराघात होगा। उन्होंने कहा कि बकील आजादी से लेकर आजतक अपने अधिकारों व जनता के अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन इस कानून के आने से हम अपने अधिकारों की लड़ाई नहीं लड़ सकते। इस दौरान बकिलों ने इस कानून के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।