तूफान मेल न्यूज,कुल्लू ।
देखें वीडियो ,,,,,,
कुल्लू में पुलिस व एवीबीपी के बीच झड़प हो गई है। पुलिस ने धरना दे रहे छात्रों से मारपीट की जिस कारण मामला बिगड़ गया और छात्र भड़क गए और कुछ समय ढालपुर चौक पर ही धरने पर बैठे। बीच बचाव में एसडीएम कुल्लू भी पहुंचे लेकिन छात्र मारपीट के आक्रोश में भड़क उठे। पुलिस की मारपीट से ढालपुर का माहौल थोड़ी देर तनावपूर्ण रहा। छात्रों का आरोप है कि छात्राओं से भी पुलिस ने धक्कामुकी व मारपीट की। एवीबीपी के नेता सारांश ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आज मांगों को लेकर धरना था लेकिन सरकार ने भारी पुलिस बल तैनात किया। ढालपुर चौक पर जब प्रदेश सरकार का पुतला फूंकना था तो पुलिस ने छात्र छात्राओं के साथ जबरन मारपीट की और हल्का लाठीचार्ज किया।

छात्रों ने आरोप लगाया है कि पुरुष पुलिस द्वारा छात्राओं को रौंदा गया और वेहरहमी से मारपीट की। जहां पुलिस को छात्रों की सहायता करनी चाहिए थी वहीं छात्र छात्राओं से मारपीट की गई। छात्रों ने आरोप लगाया कि वे शांतिपूर्ण रूप से धरना दे रहे थे लेकिन पुलिस ने उनके साथ मारपीट की है। इसके बाद छात्र पूरी तरह से भड़क गए और सरकार व कुल्लू पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद एसडीएम कुल्लू मौके पर पहुंचे और उन्होंने छात्रों को समझाने का पूरा प्रयास किया लेकिन छात्रों ने कहा कि उनसे पुलिस ने मारपीट क्यों की। एसडीएम ने छात्रों से शांति बनाए रखने को कहा। इसके बाद छात्र एसडीएम कार्यालय पहुंचे और एसडीएम कार्यालय का घेराब किया। यहां भी छात्रों ने जमकर नारेबाजी की। गौर रहे कि आजकल एवीबीपी का मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहा है। एसडीएम कुल्लू ने कहा कि छात्रों से मारपीट नहीं की गई है बल्कि पुतला फूंकने से रोका है।