तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
देखें वीडियो,,,,

कुल्लू में पुलिस व एवीबीपी में झड़प हो गई है। पुलिस ने धरना दे रहे छात्रों से मारपीट की जिस कारण मामला बिगड़ गया है और छात्र भड़क गए और भूख हड़ताल पर बैठे। बीच बचाव में SDM कुल्लू भी पहुंचे लेकिन छात्र भड़क उठे। पुलिस की मारपीट से ढालपुर का माहौल थोड़ी देर तनावपूर्ण रहा। छात्रों का आरोप है कि छात्राओं से भी पुलिस ने धक्कामुकी व मारपीट की।