तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू
उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने सोमवार को मनाली के रांगडी स्थित कूड़ा संयंत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लिगेसी वेस्ट को जल्दी से जल्दी हटाकर उसका सही तरीके से निपटान सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने यहाँ पर बनाए जा रहे मेटेरिअल रिकवेरी फेसिलिटी शेड को भी शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए ताकि उचित एवं स्वच्छ तरीके से इस संयंत्र को चलाया जा सके। इस अवसर पर एसडीएम मनाली रमन, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद करूण भरमोरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।