देखें वीडियो ,,,,,,पूर्व मंत्री के भाई ने रोकी तीन गांव को जाने बाली सड़क, सत्ता की धौंस में लगाया डंगा,लोग परेशान

Spread the love

तूफान नेल न्यूज ,कुल्लू ।

देखें वीडियो ,,,,,,

कुल्लू जिला की मणिकर्ण घाटी की ग्राम पंचायत छेंउर में पूर्व मंत्री के भाई ने तीन गांव को जाने बाली सड़क रोक दी है। ग्रामीणों का आरोप है कि सत्ता की धौंस में पूर्ण मंत्री के भाई एवं पूर्व एपीएमसी अध्यक्ष निरत राम ने सड़क पर डंगा लगाकर धौंस बताई है और अब अधिकारी भी सत्ता के दवाब में आकर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। आज छेंउर पंचायत के लोग प्रेस क्लब कुल्लू में पहुंचे और अपनी व्यथा सुनाई।

पूर्व पंचायत समिति सदस्य ओम प्रकाश व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क मार्ग का निर्माण लोक निर्माण विभाग ने वर्ष 2018 में  बाईटू आगे से लेकर कालीजनी तक किया था। उसके बाद यह सड़क मार्ग आज तक निरंतर चला हुआ था और ग्रामीण अपने उत्पाद इसी सड़क मार्ग से मुख्य सड़क मार्ग तक पहुंचाते थे और सभी इसी सड़क मार्ग से अपने घर पहुंचते थे।

उन्होंने बताया कि सात साल तक ग्रामीण इसी सड़क पर चलते रहे लेकिन अब ऐसा क्या हुआ कि अचानक सड़क बंद कर दी। लेकिन अब अचानक पूर्व मंत्री के भाई ने एक किलोमीटर के बाद सड़क पर डंगा लगाकर सड़क को बंद किया। जिस कारण अब ग्रामीण वेहद परेशान है और अधिकारी उनकी बात नहीं सुन रहे हैं।

ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार व जिलाधीश कुल्लू से मांग की है कि शिघ्र इस पर कार्रवाई की जाए अन्यथा ग्रामीणों को संघर्ष का विगुल बजाना पड़ेगा।

बॉक्स :-

जवाब आया है: पूर्व मंत्री के भाई ने कहा हम विकास के विरोधी नहीं, गांव तक पहुंचनी चाहिए सड़क
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।

जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी में पूर्व मंत्री के भाई द्वारा सड़क रोकने के मामले में पूर्व मंत्री के भाई निरत शर्मा का जवाब आया है। निरत शर्मा ने कहा है कि हम विकास के विरोधी नहीं है बल्कि हम चाहते हैं कि गांव तक सड़क पहुंच जाए। लेकिन गांव के कुछ लोगों ने गांव पहुंचने से पहले ही सड़क रोक दी और हम सबसे जमीन ले ली। उन्होंने कहा कि किसी को भी सड़क गांव तक जाने के लिए रोकनी नही चाहिए। लेकिन मैंने सड़क इसलिए रोकी ताकि गांव के लोगों को सबक मिल सके कि यदि आप लोग गांव तक सड़क पहुंचने से रोक सकते हैं तो हम पहले ही सड़क को बंद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके पीछे मकसद सिर्फ इतना है कि गांव तक सड़क पहुंचे और कोई भी न रोके। यदि गांव बाले ही अपने गांव को सड़क पहुंचने से रोक रहे हैं तो क्यों न हम भी रोके। क्योकि हमने अपनी जमीन गांव के लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए दी थी। गौर रहे कि आज प्रदेश की मुख्य खबर यह रही कि पूर्व मंत्री के भाई ने ग्रामीणों की सड़क रोकी। पूर्व मंत्री के भाई ने कहा है कि हम विकास व ग्रामीणों के विरोधी नहीं है और सड़क गांव तक पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!