तुफान मेल न्यूज, बंजार
द हंस फाउंडेशन (THF) द्वारा HDFC बैंक के वित्तीय सहयोग से बंजार ब्लॉक, जिला कुल्लू की विभिन्न पंचायतों में हस्तशिल्प कला को संरक्षित और बढ़ावा देने के उद्देश्य से हिमाद्री हंस हैंडलूम – ग्रामीण कारीगरों की क्षमता संवर्धन (HHH-CERA) परियोजना चलाई जा रही है।

इसी क्रम में बंजार कॉमन फैसिलिटी सेंटर (CFC) यूनिट में एक नए शोरूम का भव्य उद्घाटन किया गया।इस महत्वपूर्ण अवसर पर द हंस फाउंडेशन के CEO श्री संदीप कुमार, Director Program श्री विजय जम्वाल और Group Senior Manager सुश्री सीमा सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

शोरूम उद्घाटन के पश्चात, श्री संदीप कुमार, श्री विजय जम्वाल और सुश्री सीमा सिंह ने स्थानीय कारीगरों से संवाद किया और उनके अनुभवों तथा चुनौतियों को जाना। उन्होंने कारीगरों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह शोरूम उनके उत्पादों के लिए एक सशक्त बाज़ार प्रदान करेगा, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी और वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

इस अवसर पर सुश्री सीमा सिंह ने विशेष रूप से महिलाओं से बातचीत कर हैंडलूम परियोजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह परियोजना ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उनके पारंपरिक हस्तशिल्प कार्य को एक नई पहचान देने का कार्य कर रही है।कार्यक्रम के दौरान कारीगरों द्वारा निर्मित हस्तशिल्प और हैंडलूम उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। शोरूम की स्थापना से न केवल स्थानीय कारीगरों को सीधा बाज़ार मिलेगा, बल्कि पारंपरिक बुनाई और हस्तशिल्प कला को भी बढ़ावा मिलेगा।इस पहल से बंजार और आसपास के ग्रामीण कारीगरों को एक नई दिशा और पहचान मिलेगी, जिससे उनके आर्थिक और सामाजिक विकास को मजबूती मिलेगी।