तुफान मेल न्यूज, कुल्लू.
उपायुक्त तोरूल एस रवीश ने मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय हरिपुर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा के युग में हमें निरंतर अभ्यास और अध्ययन के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ अन्य विधाओं में भी समय-समय पर भाग लेते रहना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि जीवन में सही समय पर अपना लक्ष्य तय करना नितांत ही आवश्यक है और इस लक्ष्य के अनुसार अपनी पढ़ाई तथा उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए परिश्रम सुनियोजित तरीके से करते रहना बहुत ही जरूरी है।

उपायुक्त ने कॉलेज परिसर का निरीक्षण किया और शिक्षण व करिकुलर गतिविधियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया।

इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण तथा स्वच्छता का संदेश दिया।

कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर शेफाली ने उपायुक्त का स्वागत एवं अभिनंदन किया और छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करने के लिए उपायुक्त का धन्यवाद प्रेषित किया।