तूफान मेल न्यूज,कुल्लू ।
देखें वीडियो ,,,,,,
जिला कुल्लू के परगानु में गत माह बस व ऑटो में हुई टक्कर मामले को पुलिस गंभीरता से नहीं ले रही है। यह बात भाजपा नेता आदित्य विक्रम सिंह ने एसपी कार्यालय के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। इससे पहले परगानु गांव व पंचायत के लोग आदित्य विक्रम सिंह के नेतृत्व में एसपी व एएसपी से मिले और इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की।

इस अवसर पर आदित्य विक्रम सिंह ने कहा कि गत माह यहां बस व ऑटो में भिड़ंत हुई थी जिसमें दो युवक घायल हुए थे। दोनों युवकों को पीजीआई चंडीगढ़ गंभीर अवस्था में रैफर किया गया था। उन्होंने कहा कि इसमें एक युवक को टांगों में लोहे की रोड़ें लग गई और एक युवक अभी भी पीजीआई में उपचाराधीन है। लेकिन पुलिस ने सही ढंग से कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने मांग की है कि पुलिस तथ्यों के आधार पर जांच करें और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि जिला में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। दिन दहाड़े चाकू घोंपे जा रहे हैं और दिन दहाड़े हत्याएं हो रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को इस बात को गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने उम्मीद की है कि परगानु मामले में पुलिस उचित कार्रवाई करेगी।