तुफान मेल न्यूज, कुल्लू. कुल्लू जिले के सरवरी में स्थित एक देशी शराब ठेके पर एक हैरान करने वाली घटना घटी। यहां एक सेल्समेन के साथी पर दिनदहाड़े चाकू से हमला किया गया, जिससे वह घायल हो गया।

आरोपी ने अपने दांतों से भी एक अन्य व्यक्ति को घायल किया। पुलिस के अनुसार, मंडी-धर्मपुर के पैहड गांव निवासी 32 वर्षीय कुलदीप ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। कुलदीप ने बताया कि आरोपी सुंदर सिंह ने पहले शराब की एक बोतल तोड़ी, फिर चाकू से हमला किया और जब उसे पकड़ा गया तो उसने अपने दांतों से भी हमला किया। पुलिस ने आरोपी सुंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और बीएनएएएस की सेक्शन 126 (2), 115 (2), 324(2) और 352 के तहत मामला दर्ज किया है।