तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,,,,
केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान के उतरी शीतोष्ण क्षेत्रीय केंद्र गडसा जिला कुल्लू का 63वाँ स्थापना दिवस क्षेत्रीय किसान मेला (प्रौद्योगिकी प्रदर्शन एवं किसान-वैज्ञानिक संवाद) के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर डॉ. अरुण कुमार तोमर, निदेशक, ICAR-CSWRI, अविकानगर ने किसानों को संबोधित किया और संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

इस कार्यक्रम में लगभग 550 से ज्यादा अनुसूचित जाति एवं जनजाति किसान हिमाचल प्रदेश एवं राजस्थान के विभिन्न जिलों से भाग लिया। किसानों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रगतिशील किसानों के अनुभवों को सुना। कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों से प्रदर्शनी लेकर आये किसानों और प्रगतिशील किसानों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र एवं समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर डॉ. बी. के. जोशी, पूर्व निदेशक, ICAR-NBAGR, डॉ. ए. के. मोहंती, निदेशक, ICAR-CIRC, डॉ. आर्तबंधु साहू, निदेशक, ICAR-NIANP, डॉ आर पुरुषोत्तम, प्रभारी एनटीआरएस, डॉ अजय कुमार, नोडल अधिकारी एससीएसपी, डॉ राजेंद्र पाल, उपनिदेशक पशुपालन कुल्लू विभाग, श्रीमान इंद्रभूषण कुमार, मुख्य प्रशासिनिक अधिकारी अविकानगर आदि उपस्थित थे।