तुफान में न्यूज, कुल्लू। सिविल पेंशनर्स एंड सोशल वेलफेयर एसोसिएशन, खंड कुल्लू की त्रैमासिक बैठक गांधी नगर कुल्लू में वैशाली होटल के सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता बिहारी लाल भारद्वाज ने की और मुख्य अतिथि सेस राम ठाकुर ने अपने विचार व्यक्त किए।

बैठक में 12 नए पेंशनर्स को एसोसिएशन में शामिल किया गया और उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक में खेमराज शर्मा, जी सी चम्बयाल, गिधारिका डोगरा, अमर सिंह ठाकुर, सेस राम ठाकुर ने पेंशनर्स की सदस्यता, उनकी मांगों बारे अपने विचार विस्तार से रखे।
नई कार्यकारिणी का गठन
बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया और निम्नलिखित पदाधिकारियों को चुना गया:- प्रधान: बिहारी लाल भारद्वाज- वरिष्ठ उपप्रधान: तेज सिंह- उप प्रधान: दुगलेराम- सचिव: अमर सिंह- संयुक्त सचिव: योगराज- संगठन सचिव: ईश्वरीराम- कोषाध्यक्ष: तीर्थों राणा- जिला प्रतिनिधि: सेस राम ठाकुर, मोहर सिंह ठाकुर, मोहर सिंह , बैठक के अंत में, अगली तिथि 10 मार्च 2025 तक के लिए स्थगित कर दी गई।