Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,,
लाहुल के आध्यात्मिक गुरु लला मेमे जी की 14वीं पुण्यतिथि के अवसर पर लला मेमे फाउंडेशन द्वारा 13 फरवरी को कुल्लू में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में पालपुंग शेरब्लिंग गोन्पा के परम पूज्य खेन्पो पेमा नेगी जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।फाउंडेशन के अध्यक्ष मंगल चंद मनेपा ने जानकारी दी कि हर वर्ष 15 फरवरी को लला मेमे जी की पुण्यतिथि मनाई जाती है, और उससे दो दिन पूर्व 13 फरवरी को रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है।
इस शिविर में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, सीमा सुरक्षा बल, सीमा सड़क संगठन, हिमाचल पुलिस, होमगार्ड, हिमाचल पथ परिवहन निगम सहित कई स्थानीय संगठन और युवा बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं।रक्तदान शिविर के सह संयोजक बीजू ने बताया कि वर्ष 2012 से अब तक 8,500 यूनिट रक्त विभिन्न रक्तदान शिविरों के माध्यम से एकत्रित कर जरूरतमंदों तक पहुँचाया जा चुका है। इस वर्ष भी रक्तदान शिविर में ग्रीन पीस कॉलोनी, हनुमानी बाग, भुंतर और शमशी के महिला मंडल एवं समितियाँ पारंपरिक व्यंजनों और अन्य आवश्यकताओं की व्यवस्था करेंगी।
15 फरवरी को पुण्यतिथि समारोह के दौरान एक बौद्ध और एक हिंदू महात्मा प्रवचन देंगे। साथ ही, समाज की प्रतिष्ठित विभूतियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर गुप्त दान से प्राप्त भंडारे (लंगर) का आयोजन भी होगा।धार्मिक कार्यक्रमों के अंतर्गत रामदेव, शकुन, देव कोड़फा और रोज़ी शर्मा जैसे कलाकार भजन-कीर्तन की प्रस्तुति देंगे।
लला मेमे फाउंडेशन समाजसेवा और आध्यात्मिक चेतना के इस पुनीत कार्य में सभी श्रद्धालुओं एवं समाजसेवियों से अधिक से अधिक सहभागिता की अपील करता है। मंगल चंद मनेपा ने बताया कि रक्त दान शिविर 13 फरवरी को देव सदन कुल्लू और पुण्य तिथि 15 फरवरी को तारा विला में मनाई जाएगी।