Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज , कुल्लू ।
देखें वीडियो ,,,,,,
जिला कुल्लू में उपमंडल बंजार के तहत पड़ने बाले मिडल स्कूल पढारणी के बच्चे अविभावकों के साथ डीसी के दरवार पहुंचे। बच्चों ने डीसी तोरुल एस रविश से मुलाकात की व अपना दुखड़ा सुनाया। बच्चों ने कहा कि वे दुर्गम गांव के रहने बाले हैं और गांव में न तो सड़क है और न ही अन्य सुविधा। इसके अलावा स्कूल तो लेकिन भवन नहीं है और एक ही अध्यापक के सहारे पांच वर्षों से स्कूल चल रहा है। बच्चों ने कहा कि उनका स्कूल एक किराए के कमरे में चल रहा है,जब वे दोपहर का भोजन करते हैं तो खुले आसमान के नीचे करना पड़ता है।
बर्फबारी व बारिश में वे खाना खाते भीग जाते हैं। डीसी ने बच्चों की बात ध्यान से सुनी और उनसे कई प्रश्न भी पूछे। डीसी ने बच्चों से पूछा कि देश का राष्ट्रपति कौन है और इसके अलावा हमारा राज्यपाल कौन है व कुछ पहाड़े भी पूछे। वहीं डीसी ने कहा कि अगली बार बच्चे यहां नहीं आएंगे। यदि कोई समस्या है तो डीसी ने कहा कि बच्चे सीधे तौर पर उन्हें फोन कर सकते हैं और कहा कि वह स्वयं बच्चों से स्कूल मिलने पहुंचेगी। उधर एसएमसी के अध्यक्ष बलवीर ठाकुर ने कहा कि स्कूल भवन के लिए दो लोगों ने जमीन दी है। गत माह डिप्टी डायरेक्टर वहां मौके पर आए थे और मौका करके 10 विस्वा जमीन पर स्कूल भवन बनाने की रिपोर्ट तैयार की थी लेकिन अभी तक भवन निर्माण की प्रकिया शुरू नहीं हुई। उधर डीसी ने आश्वासन दिया है कि उन्होंने फाइल सरकार को भेज दी है और उम्मीद है कि शीघ्र भवन का निर्माण होगा।