तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला कुल्लू संयोजक सारांश ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार ने अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 10 गारंटियों और 5 लाख युवाओं को रोजगार देने के वादे से सत्ता में आई थी, लेकिन इन वादों को पूरा नहीं किया गया है।

सारांश ने आगे कहा कि सरकार ने उल्टे रोजगार को खत्म कर दिया है और गेस्ट टीचरों को लगाने की बात कर रही है, जिससे पढ़े लिखे शिक्षित युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा की हालत खस्ता है और अध्यापकों की कमी है।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए छात्र विरोधी फैसलों के खिलाफ कड़े शब्दों में विरोध किया है। परिषद फरवरी माह के पहले सप्ताह से जिला कुल्लू के हर इकाई में प्रधानाचार्य के माध्यम से ज्ञापन सौंपेगी और इकाई स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।