तुफान मेल न्यूज, सैंज।
देखें वीडियो,,,,,
https://youtu.be/cwEGcx-q0iw?si=JzJ55GP0SF4N4VWl
सैंज घाटी की ग्राम पंचायत रैला के वाशिंदे आजकल पानी की बूंद बूंद को तरस रहे है। पिछले एक माह से रैला में पेयजल की भारी किलत हो चुकी है। जिसके चलते स्थानीय ग्रामीणों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत रैला के प्राचीन परम्परागत स्त्रोत व नालो का पानी बिल्कुल सूख चुकी है। अव लोगो मे पानी के लिए हाहाकार मची हुई है। हालांकि इस के लिए दस दिन पहले तहसीलदार सैंज के माध्यम से मुख्यमंत्री को इस समस्या के प्रति ज्ञापन सौंपा था। वही अधिशाषी अभियंता के कार्यालय में जाकर एक सप्ताह में इस समस्या का समाधान करने का आग्रह किया था मगर दस दिन का समय गुजर जाने के वाद भी सूरत ए हाल जस के तस है।

जिसके चलते स्थानीय लोगो मे भारी रोष पनप रहा है ग्रामीण बहादुर सिंह,योग राज, जितेंद्र धामी, महिंदर सिंह, यान सिंह नेगी, अभिषेक नागा,किरण सिंह, मीने राम, महिला मंडल की प्रधान उर्मिला , सचिब रितु देवी, ने बताया है कि सरकार व बिभाग को सूचित करने के वाद भी समस्या का समाधन नही हो रहा है। 1100 नम्बर पर भी कई शिकायतें की गई है मगर उनकी कोई खोज न खबर है। जिसके चलते अब लोगो का विरोध प्रदर्शन में उतने के सिबाये ओर कोई चारा नही रहा है।
👉सात करोड़ उन्नतीस लाख की रैला उठाऊ परियोजना दो माह बनी शोपीस
ग्राम पंचायत रैला में पेयजल की ऐसी विकराल स्थिति पार्वती परियोजना निर्माण के वाद बनी। वर्ष 2005 के वाद जब टनल निर्माण होना शुरू हुआ तो पेयजल की किलत आनी सामने शुरू हो गई। लोगो ने इस समस्या के लिए पार्वती परियोजना के लिए उस समय जिमेदार ठहराया। जिसके चलते अनेको धरने प्रदर्शन हुए। अंततः लोगो ने पार्वती परियोजना निर्माण कर कर कम्पनी एन एच पी सी से 7 करोड़ उन्नतीस लाख की उठाऊ पेयजल योजना स्वीकृत करवाई। मगर उस परियोजना को लोगो के लिए पेयजल मुहैया करवाने में तेरह साल का समय लगा। आननफानन में दो माह पूर्व इस परियोजना को चलाया गया आग यह दो माह में ही हाफ गई है। और लोग पानी की बूंद बूंद को तरस रहे है।
👉पार्वती परियोजना की एडिट फाइव के पास से निकलने बाला पानी को परियोजना प्रवंधन ने बन्द करके रखा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां हमारा प्राचीन स्त्रोत था अभी पार्बती परियोजना के हेड रेस टनल की सफाई के चलते इससे छेड़खानी हुई है और अब यह भी पूरी तरह सूख गया है ग्रामीणों ने ये भी बताया है कि इस पानी से पूरे क्षेत्र में सिंचाई,पशुओ को पानी, ओर लोगो को पीने का पानी मिलता था। मगर प्रोजेक्ट को कमीशन में लाने के चलते इसमे किये जा रहे कार्य से यह बाधित हुआ है। ग्रामीणों ने परियोजना के अधिकारियों से इस पानी को पुनः छोड़ने का आग्रह किया है।
बॉक्स
रैला की पेयजल समस्या के वारे प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया है। और अधिशासी अभियंता के ध्यानार्थ भी यह मामला लाया गया है। मगर एक सप्ताह का समय गुजर जाने के वाद भी वही हाल है
कैलाश ठाकुर उप प्रधान ग्राम पंचायत रैला
बॉक्स
रैला उठाओ पेयजल योजना में दिक्कत का सबसे बड़ा कारण बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर था जिनको विभाग ने दुरुस्त कर दिया है। आने वाले दिनों में उसकी टेस्टिंग की जाएगी और इस योजना को लोगों को समर्पित किया जाएगा ताकि पेयजल की कोई किल्लत न आए।
रविन्द्र कुमार शर्मा अधिशासी अभियंता जलशक्ति विभाग लारजी
बॉक्स
रैला उठाओ पेयजल योजना के लिए लगाया गया ट्रांसफार्मर को पुनर रिप्लेस किया जा रहा है जिसका कार्य चल हुआ है 1 दिन के भीतर या कार्य पूर्ण हो जाएगा और इसकी टेस्टिंग की जाएगी ताकि इस समस्या से निजात मिल सके और लोगों को पेयजल की कोई किलत न आए।
जितेंद्र बिष्ट अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग।