तुफान मेल न्यूज, शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा सुन्नी लूहरी सड़क मार्ग पर खैरा प्रोजेक्ट के नजदीक हुआ है।हादसे में मारे गए लोगों की पहचान प्रेमचंद (52) और जयपाल (27) के रूप में हुई है। प्रेमचंद ट्रक का चालक था, जबकि जयपाल ट्रक में मौजूद था।

दोनों की मौत हादसे के तुरंत बाद हो गई थी।पुलिस ने बताया कि ट्रक नंबर HP 11B 5363 रामपुर से सुन्नी की ओर आते समय खैरा नामक स्थान के पास सड़क से अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे के बाद जयपाल को सुन्नी में प्राथमिक उपचार के उपरांत आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।