तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
क्रिश्चियन नर्सिंग कॉलेज कुल्लू में एक नेत्र शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों की दृष्टि की जांच की गई। इस शिविर का उद्देश्य कमजोर दृष्टि वालों को सही फिटिंग वाले चश्मे प्रदान करना था।

शिविर का आयोजन भानू हॉस्पिटल कुल्लू द्वारा किया गया था, जिसमें डॉ प्रशांत चौधरी, नर्स रीना और मार्केटिंग मैनेजर श्री अनिल ठाकुर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिविर में तीन चरणों में आंखों की जांच की गई और जिन छात्रों की दृष्टि कमजोर पाई गई, उन्हें उनकी जरूरत के अनुसार लेंस के साथ बिल्कुल सही फिट होने वाले चश्मे दिए गए।

क्रिश्चियन नर्सिंग कॉलेज कुल्लू की एसोसिएट डायरेक्टर कुमारी ज्योति मार्या मसीह ने भानू हॉस्पिटल कुल्लू के कार्यकर्ताओं को सम्मानित करते हुए उनका आभार व्यक्त किया

और कहा कि यह आयोजन बहुत ही उपयोगी रहा क्योंकि कई छात्रों को आंखों की जांच से लाभ मिला और कॉलेज के समय पर हस्तक्षेप से उन्हें अपनी पढ़ाई पर बेहतर तरीके से ध्यान केंद्रित करने में मदद मिली।

इस आयोजन में क्रिश्चियन नर्सिंग कॉलेज कुल्लू की सभी टीचर्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

संस्थान के प्रमुख प्रबंधक सुखदेव मसीह ने भानू हॉस्पिटल कुल्लू का तहे दिल से धन्यवाद किया।