तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,
महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने कुल्लू में श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस कार्यालय ढालपुर में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष उत्तम शर्मा ने अध्यक्षता की और महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।इस अवसर पर मदन सूद, ज्ञानचंद रघुनाथ शर्मा, अनुपम गॉड, गंगाराम ठाकुर, सोहनलाल बनारसी दास, संजय गुप्ता, मुकेश महंत, संजीव धर, सुनील उपाध्याय, अनुपम गौड़, टीसी महंत, गोपाल ठाकुर, वीर सिंह हिमानी, अनीता सूद, सेस राम आजाद, सुखचंद राहुल बौद्ध सहित विभिन्न संगठनों के कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

उत्तम शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी एक महान नेता थे जिन्होंने अहिंसा और सत्याग्रह के मार्ग पर चलकर भारत को अंग्रेज सरकार की गुलामी से आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश और विश्व महात्मा गांधी को याद करता है।