तूफान मेल न्यूज,गिरिपार। गिरिपार क्षेत्र के सतौन के निकट मानल में खाई में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। शव को कार सवार दो युवकों ने खाई की और फैका हैं, जिस उपरांत क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं जोरों पर हैं। पुलिस ने शव बरामद कर गहन जांच में जुट गई हैं।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को चांदनी की तरफ से एक बाइक सवार सतौन की तरफ जा रहा था। मानल के पास बाइक सवार ने देखा कि एक कार से 2 युवकों ने खाई में कुछ फैंका तथा कार में बैठकर सतौन की तरफ भाग गए। बाइक सवार सतौन पहुंचा और एक युवक को घटना के बारे में बताया।इसके बाद वह फिर बाइक पर मानल पहुंचे और खाई में उतरकर देखा तो एक युवक का शव पड़ा हुआ था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे तथा खाई से शव को बाहर निकाला। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पांवटा साहिब सिविल अस्पताल लाया गया।मृतक की उम्र करीब 25 से 30 साल की है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को मानल खाई में फैंका गया है।

शव से दुर्गंध भी आ रही है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या करीब 3 दिन पहले की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।सतौन में सीसीटीवी फुटेज में एक कार मानल की तरफ से आती और पांवटा साहिब की तरफ तेजी से जाती हुई नजर आ रही है। कार के शीशे काले किए हुए थे। डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस हर पहलु से जांच कर रही है।ज्ञात हो कि इससे पहले भी वर्ष 2015-16 में 2 महिलाओं की हत्या कर शव सतौन के नजदीक चिलोन के जंगल में फैंके गए थे। इसमें एक महिला पांवटा साहिब की थी तथा दूसरी हरियाणा की थी। अब युवक का शव सतौन के नजदीक मानल के पास खाई में बरामद हुआ है। जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई हैं।