आलम चंद के निधन से संघ परिवार गमगीन

Spread the love

 आरएसएस  ने खोया निष्ठावान स्वंय सेवक

तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू । वरिष्ठ स्वंयसेवक आलम चंद के  निधन से संघ परिवार गंमगीन है । 85 वर्ष की आयु पुर्ण कर चंसारी गांव से तालुक रखने वाले शिक्षक आलम चंद इस  दुनिया से रूखस्त हो गए है । उनके निधन पर संघ परिवार के नेताओं ने गहरा शोक प्रकट किया है ।आरएसएस के प्रांत प्रचारक संजय कुमार ,प्रान्त कार्यवाह किस्मत कुमार, प्रांत सहकार्यवाह चंद्र प्रकाश,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रताप, विभाग कार्यवाह कुशाल सिंह,मंडी विभाग सहसंचालक राजीव करीर,कुल्लू जिला 

संघ चालक नरेंद्र ठाकुर,संघ के वरिष्ठ प्रचारक वेद प्रकाश,राजेंद्र कुमार, पूर्व विभाग संघ चालक नेसु राम भारती, पूर्व प्रचाारक टेक चद ठाकुर ,पूर्व प्रचारक खुशाल गुलेरिया,संघ के स्वंसेवक युवराज वोध ने गहरा शोक प्रकट किया है। उपरोक्त नेताओं ने कहा है कि संघ ने संगठननिष्ठ स्वंय सेवक को खोया है । कुल्लू जिला  

संघ चालक नरेंद्र ठाकुर ने कहा है कि आलम चंद का पूरा जीवन  संघ के लिए समर्पित रहा उन्होने आजीवन निस्वार्थ संघ परिवार के विभिन्न संगठनों में कार्य किया। उनके निधन से संगठन में जो रिक्तता आई है उसकी भरपाई असंभव है ।संघ नेताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईशवर से प्रार्थना की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!