तुफान मेल न्यूज, केलांग।
जिला मुख्यालय केलांग में सफलतापूर्वक समाप्त हुई 7 दिवसीय आइस हॉकी बेसिक प्रशिक्षण “लर्न टू स्केट” कार्यक्रम l इस मौके पर ग्राम पंचायत केलांग के उप प्रधान नावंग छेरिंग मुख्य अतिथि और पंचायत के सभी वार्ड सदस्य वार्ड 1 सदस्य कांता थॉलगपा,वार्ड 2 सदस्य वांगयाल वांगयाल छेलिंगपा, वार्ड 3 सदस्य दोर्जे टशीजी, वार्ड 4 सदस्य रिगजिन ,वार्ड 5 सदस्य अंगमोविशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुँचे l उप प्रधान नावंग छेरिंग ने अपने संबोधन में बताया कि बच्चों के लिए आयोजित की गई 7 दिवसीय आइस हॉकी बेसिक प्रशिक्षण कार्यक्रम सफल रहीं lजिसको आयोजित करने के लिए ग्राम पंचायत केलांग और आइस हॉकी संघ लाहौल स्पीति का विशेष योगदान रहा l

पिछले 25 दिनों से दिन रात माइनस ठंड में काम करने वाले स्थानीय वालंटियरो का भी धन्यवाद किया l भविष्य में भी इसको बढावा देने के लिए आइस हॉकी एडवान्स प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित की जाएगीlइस मौके पर उन्होंने प्रशिक्षण देने के लिए आइस हॉकी संघ लाहौल स्पीति की कोच केसंग दिकित और तेजिंन पाप को भी सम्मानित कर उनका धन्यावाद किया l

आयोजन में योगदान करने के लिए सांगे स्वयं साहिता समूह केलांग की महिलाओं को सम्मानित कर उनका आभार जताया l प्रेस क्लब लाहौल को इस आयोजन में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया lउन्होंने बताया कि पंचायत की कोशिश है कि बच्चों के लिए आइस हॉकी रिंक बनाया जाएगा जिससे यहां से बच्चों को इस खेल के लिए तैयार किया जायेगा lइन्होंने इस मौके पर सभी बच्चों को प्रशिक्षण पूरा करने पर बधाई दी और सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया lइस मौके पर आयोजक सदस्य एवं ग्राम पंचायत प्रधान सोनम जांगपो,आयोजक राहुल रोहल्ल, अशोक मियास, देवी सिंह, सुनील, तेजिंन ने प्रेस को बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे घाटी के 72 लोगों ने भाग लिया जिसमें 62 विभिन्न स्कूलों के बच्चों और 10 स्थानीय वॉलंटियर थे lजिसका आयोजन रोज सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक 5 चरणों मे किया गया l आइस हॉकी रिंक को रोज देर रात को 1 बजे तक पानी जमा कर अगले दिन के लिए तैयार किया जाता था l सभी आयोजकों ने सहयोग के लिए जिला उपायुक्त राहुल कुमार, जीएसएस केलांग प्रधानाचार्य रमेशलाल योतरपा, डी पी सोनम स्किलिंगपा, संजीवन रॉय, आइस हॉकी संघ लाहौल स्पीति, वॉलिंटियर्स और सभी प्रशिक्षु को बधाई एवं धन्यवाद किया lसाथ ही बच्चों के लिए ऐसे खेल कार्यक्रमों को बढावा देने की बात कही l