तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो ,,,,,
कुल्लू जिला में अब आखों के ऑपरेशन आधुनिक सुविधा की मशीनों से होंगें। मनाली,बंजार व सैंज के बाद पतलीकूहल के नजदीक कटराई में विनायक नेत्र धाम की शाखा का विधिवत उद्घाटन किया गया।

आंखों के सीनियर डॉक्टर विनायक ने बताया कि इस अस्पताल में लोगों को चश्में से लेकर मरीजों के ऑपरेशन की हर सुविधा मौजूद रहेगी।

मरीजों के आंख के ऑपरेशन नई तकनीक के मशीनों द्वारा किया जाएगा। डॉ विनायक सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक अपनी सेवाएं देंगे। रविवार को उद्घाटन समारोह में यहां लोगों को ईनाम भी वितरित किए गए।
बॉम्बे ऑप्टिकल के संचालक जसकुंवर ने बताया कि नवंबर माह से 26 जनवरी तक जिन मरीजों का इस हॉस्पिटल में चेकअप हुआ उन्हें ईनाम वितरित किए गए है। इस हॉस्पिटल में लगभग दो माह के भीतर 225 मरीजों का चैकअप हो चुका है।
