Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में चल रहे विंटर कार्निवाल की चौथी सांस्कृतिक संध्या प्रशासन के द्वारा रद्द कर दी गई है। ऐसे में शुक्रवार को सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मनाली में हुई युवक की हत्या और ग्रामीणों के शोक चलते प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। विंटर कार्निवल के दौरान मनु रंगशाला में युवक की हत्या कर दी गई थी।
ऐसे में परिजनों ने भी पुलिस में प्रशासन के खिलाफ खासा रोष व्यक्त किया था। हालांकि पुलिस के द्वारा तुरंत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन अभी भी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि आखिर किन कारणों के चलते युवक दक्ष की हत्या कर दी गई थी। वीरवार को मनाली का माल रोड सूना रहा और महा नाटी को भी रद्द कर दिया गया। ऐसे में अब शुक्रवार को राइट बैंक की महिलाओं की महा नाटी आयोजित की जाएगी।
इसके अलावा प्रशासन ने माल रोड तथा मनु रंगशाला में आयोजित होने वाले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। विंटर क्वीन तथा वॉइस आफ कार्निवल के प्रतिभागियों का चयन भी अब शुक्रवार को किया जाएगा। एसडीएम मनाली रमन कुमार ने बताया कि वीरवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए और ऐसे में अब शुक्रवार को प्रशासन के द्वारा एक बैठक की जाएगी। उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम को आयोजित करने के बारे में निर्णय लिए जाएंगे।