दक्ष मर्डर केस में क्या बोले SP कुल्लू, देखें प्रेस वार्ता

Spread the love

तुफान मेल न्यूज, मनाली।

देखें वीडियो,,,,

👉मनाली विंटर कार्निवाल में युवक की तेजधार हत्यार से गला रेतकर निर्मम हत्या,एक गिरफ्तार, महा नाटी स्थगित

तुफान मेल न्यूज, मनाली। हिमाचल प्रदेश के मनाली में बीती रात को विंटर कार्निवल की तीसरी सांस्कृतिक संध्या के दौरान एक युवक की तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। इस घटना से मनाली में खौफ का माहौल है। यह हत्या उस दौरान मनुरंग शाला में मंच के समीप हुई जब यहां राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवाल की सांस्कृतिक संध्या चली थी और विंटर क्वीन प्रतियोगिता की तैयारी चल रही थी। इस घटना के बाद यहां तनाव का माहौल बन गया था।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शव का आज पोस्टमॉर्टम करवाया गया। वहीं हत्या के बाद पुलिस हरकत में आई और रात को ही एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जिस जगह मर्डर हुआ, उसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि हत्यारा हत्या करने के बाद वहां से फरार हुआ और लोंगों व पुलिस ने उसे भागते हुए देखा और सीसीटीवी में भी युवक को भागते पाया गया है। जिस आधार पर युवक को गिरफ्तार किया गया है। हत्या के बाद परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर शव नहीं लेने या फिर शव के साथ प्रदर्शन की चेतावनी भी दी थी लेकिन पुलिस ने आरोपी को रात को ही गिरफ्तार किया जिस कारण मामला थोड़ा शांत हो गया । मृतक की पहचान वशिष्ट के रहने वाले 20 वर्षीय दक्ष के तौर पर हुई है। उधर हत्या के बाद बिगड़े माहौल को देखते हुए विंटर कार्निवाल में होने बाली महा नाटी को स्थगित किया गया है। एसपी कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि यह घटना आठ बजे के करीब मनु रंग शाला में हुई है। उन्होंने कहा कि प्रथम जानकारी के अनुसार हत्या से पहले दो युवकों में बहस बसाई हुई है और उसके बाद हत्या को अंजाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!